असम में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत

असम में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत

असम में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत

Support to Nupur, threat to Asim. Roundup security given to Asim- Narottam Mishra

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: August 1, 2022 12:18 pm IST

गुवाहाटी, एक अगस्त (भाषा) असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड ​​​​-19 महामारी के 60 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से मौत का मामला तिनसुकिया का है । राज्य में अब महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6670 हो गई, जबकि अप्रैल, 2020 से 1347 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई है।

 ⁠

संक्रमण का पता लगाने के लिए 950 नमूनों की जांच के दौरान 60 नए मामलों का पता चला। एक दिन पहले ही 8,112 नमूनों की जांच के दौरान राज्य में 520 नए मामलों का पता चला था।

कामरूप मेट्रो और कछार जिलों में सबसे अधिक 16 नए मामलों का पता चला। इसके बाद कामरूप ग्रामीण में 10, डिब्रूगढ़ में सात और बोंगईगांव में तीन नए मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण दर पिछले दिन के 6.41 प्रतिशत के मुकाबले मामूली तौर पर घटकर 6.32 प्रतिशत रह गई है।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के 6,032 के मुकाबले घटकर 5,406 हो गई है।

स्वस्थ होने के बाद 685 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिला कर राज्य में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 7,25,583 हो गई। वर्तमान में स्वस्थ होने की दर 98.18 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 28,538,581 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

अब तक टीकों की कुल 4,85,62,470 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें 2,46,26,060 पहली खुराक, 2,17,42,180 दूसरी खुराक और 21,94,230 ऐहतियाती खुराक शामिल हैं।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में