‘प्रतिबिंब’ मॉड्यूल की मदद से 6,046 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया : सरकार
‘प्रतिबिंब’ मॉड्यूल की मदद से 6,046 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया : सरकार
नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा शुरू किए गए ‘प्रतिबिंब’ मॉड्यूल के जरिये 6,046 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
यह मॉड्यूल, अपराधियों के ठिकानों का पता लगाता है।
गृह राज्य मंत्री बी. संजय कुमार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि साइबर अपराध डेटा साझाकरण और विश्लेषण के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वास्ते ‘समन्वय’ नामक एक प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है।
यह अपराधों और विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में साइबर अपराध की शिकायतों में शामिल अपराधियों के बीच अंतरराज्यीय संपर्क के आधार पर विश्लेषण मुहैया करता है।
मंत्री ने कहा, कि ‘प्रतिबिंब’ अपराधियों के ठिकानों को मानचित्र पर दर्शाता है, ताकि उक्त क्षेत्राधिकार वाले अधिकारियों को उनके ठिकाने की जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल की मदद से 6,046 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और 36,296 साइबर जांच सहायता अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने आई4सी की स्थापना देश में सभी तरह के साइबर अपराध से समन्वित तरीके से निपटने के लिए की है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य/संघ राज्य क्षेत्र पुलिस के जांच अधिकारियों (आईओ) को प्रारंभिक चरण की साइबर फोरेंसिक सहायता प्रदान करने के लिए नयी दिल्ली में आई4सी के हिस्से के रूप में अत्याधुनिक ‘राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला (जांच)’ की स्थापना की गई है। अब तक, राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला (जांच) ने साइबर अपराधों से संबंधित लगभग 11,835 मामलों में राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।’’
भाषा सुभाष वैभव
वैभव

Facebook



