दक्षिणी चिली के तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
दक्षिणी चिली के तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
सैंटियागो (चिली), आठ नवंबर (एपी) दक्षिणी चिली के तट पर शुक्रवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है तथा सुनामी की कोई चेतावनी भी नहीं जारी की गयी है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र चिली के कोचरेन से 278 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में था। कोचरेन पैटागोनिया क्षेत्र में एक विरल आबादी वाला क्षेत्र है।
यूएसजीएस ने बताया कि चिली के समयानुसार सुबह 6.37 बजे आया।
चिली की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने भूकंप को ‘कम तीव्रता’ वाला माना है, लेकिन कहा है कि वह किसी भी संभावित क्षति का मूल्यांकन जारी रखेगी।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



