ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले |

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 25, 2022/3:41 pm IST

भुवनेश्वर, 25 जून (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 12,89,191 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने के कारण मृतकों की संख्या 9,126 पर स्थिर है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 410 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 43 और लोगों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,79,602 हो गई।

राज्य में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत है।

भाषा फाल्गुनी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)