केरल में कोविड-19 के 6,757 नए मामले

केरल में कोविड-19 के 6,757 नए मामले

केरल में कोविड-19 के 6,757 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: February 19, 2022 9:22 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी (भाषा) केरल में शनिवार को कोविड-19 के 6,757 नए मरीज मिले जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,63,563 हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली।

राज्य में संक्रमण से 524 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 64,053 हो गई है। इनमें से कोविड-19 से मौत के कुछ मामले पहले के हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत हुई। वहीं, 96 लोगों ने पिछले कुछ दिनों में दम तोड़ा लेकिन दस्तावेज देरी से प्राप्त होने के कारण इन मामलों को दर्ज नहीं किया जा सका था। केंद्र के नए दिशानिर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद अपील के आधार पर 412 और मौत के मामलों को कोविड-19 से हुई मौत के मामलों में शामिल किया गया।

 ⁠

पिछले 24 घंटे में 17,086 लोग ठीक हो गए। राज्य में अब तक 63,23,697 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 75,017 उपचाराधीन मरीज हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में