असम में कोविड-19 के 686 नए मामले

असम में कोविड-19 के 686 नए मामले

असम में कोविड-19 के 686 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 27, 2022 12:38 pm IST

गुवाहाटी, 27 जुलाई (भाषा) असम में कोविड-19 के 686 नए मामले के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,36,307 पर पहुंच गयी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एक बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से कोई और मौत न होने के कारण राज्य में मृतकों की संख्या 6,667 पर बनी हुई है।

डिब्रूगढ़ में संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए। इसके बाद धेमाजी में 45, लखीमपुर में 45, कछार में 43 और बक्सा में 37 नए मामले आए। अभी तक 748 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है, जिससे कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,22,750 हो गयी है।

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार, असम में कोविड-19 के 5,543 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 4,81,61,874 खुराकें दी जा चुकी है।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में