झील में डूबने से 7 लोगों की मौत, बालकनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे 11 लोग
death by drowning in the lake : शिमला- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बडी खबर सामने आई है, जहां गरीबनाथ मंदिर के पास गोविंद सागर झील में सोमवार को 7 लोगों की डूबकर मौत हो गई। दरहसल , पंजाब के मोहाली के बनूड़ के रहने 11 लोग बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे झील के पास रूके और 7 लोग झील में नहाने लगे। झील ही गइराई ज्यादा होने के कारण एक-एक करके सातों लोग डूब गए और यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद जिला प्रशासन और बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव टीम ने लापता युवकों के शवों को बाहर निकाला।>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
एक को बचाने के लिए झील में कूंदे 6 लोग
death by drowning in the lake : वहीं बताया गया है कि पहले एक युवक झील की गहराई में जाता हुआ दिखा और डूबने लगा जिसको बचाने के लिए 6 लोग और कूंद गए। लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण सभी सातों लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। और शवों के परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं।

Facebook



