Gujarat News : नर्मदा नदी में नहाने उतरे 7 लोग हुए लापता, 6 नाबालिग बच्चे शामिल, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश
Gujarat News : छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन इनमे से कोई बाहर नहीं आया।
Gujarat News
अहमदाबाद : गुजरात के नर्मदा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन इनमे से कोई बाहर नहीं आया। लोगों ने सभी के डूबने की आशंका जताई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन लापता हो गए।
रेस्क्यू अभियान जारी
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है।” उन्होंने कहा कि वे सूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे। यह सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे।पुलिस ने बताया कि राजपीपला शहर के अग्निशमन कर्मी और स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।

Facebook



