Food Poisoning: रेस्तरां में खाना खाने के बाद 70 लोग बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती…
70 people fall ill after eating food in restaurant: रेस्तरां में खाना खाने के बाद 70 लोग बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती...
70 people fall ill after eating food in restaurant
70 people fall ill after eating food in restaurant: त्रिशूर। मध्य केरल के त्रिशूर जिले में एक दिन पहले एक रेस्तरां में खाना खाने वाले लगभग 70 लोगों को कथित तौर पर विषाक्त भोजन के चलते बीमार पड़ने पर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मूननुपीडिका क्षेत्र में एक रेस्तरां में खाना खाने वाले 60 से 70 लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया।
70 people fall ill after eating food in restaurant: अधिकारी ने कहा, ‘उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।’स्वास्थ्य अधिकारियों को संदेह है कि संबंधित लोग ‘कुझिमंथी’ नामक व्यंजन के साथ दी जाने वाली मेयोनीज खाकर बीमार पड़े। कैपमंगलम थाने के एक अधिकारी ने कहा, “घटना के बाद अधिकारियों ने होटल को सील कर दिया है।”
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



