असम में कोविड-19 के 74 नए मामले |

असम में कोविड-19 के 74 नए मामले

असम में कोविड-19 के 74 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 4, 2022/11:16 am IST

गुवाहाटी, चार जुलाई (भाषा) असम में कोविड-19 के 74 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,24,926 हो गई है। इनमें से कामरूप महानगर जिले में सर्वाधिक 56 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 8.89 प्रतिशत दर्ज की गई, जो एक दिन पहले 8.15 प्रतिशत थी। राज्य में अभी 574 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में तीन महीने से अधिक समय से संक्रमण के मामले कम थे, जिनमें 19 जून से वृद्धि हो रही है। तब से 775 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कामरूप महानगर जिले में सर्वाधिक 552 मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 7,16,548 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 98.82 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 2,83,92,854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। असम में संक्रमण से अभी तक 6,639 लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अभी तक कुल 4,66,68,112 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है। इनमें से 2,45,69,284 लोगों को पहली खुराक, 2,13,97,313 लोगों को दूसरी खुराक और 7,01,515 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)