Rajasthan News: एक साथ 75 भैंसों की हुई मौत, ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके के जलवाड़ा गांव में एक तालाब में एक साथ 75 भैंसो की मौत हो गई।

Rajasthan News: एक साथ 75 भैंसों की हुई मौत, ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan News/ Image Credit: @rajgarh_mamta1 X Handle

Modified Date: May 18, 2025 / 09:44 am IST
Published Date: May 18, 2025 9:44 am IST

बारां : Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नाहरगढ़ थाना इलाके के जलवाड़ा गांव में एक तालाब में एक साथ 75 भैंसो की मौत हो गई। यह भी भैंस जलवाड़ा गांव के नजदीक एक तालाब में बैठी हुई थी और दोपहर में इनकी मौत हो गई। तालाब के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने देखा कि, तालाब में भैंसे मृत पड़ी है रो उसने इस बात की सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया, जिनसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिवांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व एसडीएम किशनगंज अभयराज सिंह ने बात कर उन्हें समझाइश दी।

यह भी पढ़ें:

लोग लगा रहे इस बात की आशंका

Rajasthan News:  मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। दरअसल, विद्युत पोल में स्पार्किंग होने के बाद तालाब में करंट दौड़ गया और इसकी वजह से तालाब में बैठी भैंस करंट की चपेट में आ गई। इसी कारण से सभी भैंसो की मौत हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:

पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं है ग्रामीण

Rajasthan News:  मौके पर पहुंचे नाहरगढ़ थाना अधिकारी धर्मपाल यादव का कहना है कि, ग्रामीणों की ही भैंस हैं, जो कि पहले खेतों के आसपास छोड़ दी थी। इसके बाद सभी भैंस तालाब में जाकर बैठी और कुछ देर बाद उनकी आउट हो गई। कुछ ग्रामीणों ने स्पार्किंग होने की बात भी कही है। इसके बाद बिजली के लाइनों में से एक फेज की बिजली उड़ गई थी। जलवाड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि उनका करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हो गया है, इसलिए प्रशासन को ग्रामीणों की मदद के लिए मुआवजा देना चाहिए। थानाधिकारी ने कहा कि भैंसों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करना जरूरी है। फिलहाल ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हैं।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.