त्रिपुरा में कोविड-19 के 75 नए मामले

त्रिपुरा में कोविड-19 के 75 नए मामले

त्रिपुरा में कोविड-19 के 75 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 20, 2020 11:57 am IST

अगरतला, 20 नवंबर (भाषा) त्रिपुरा में शुक्रवार को कोविड-19 के 75 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 32,292 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 362 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि वेस्ट त्रिपुरा जिले में अभी तक संक्रमण से 185 लोगों की मौत हुई है। राजधानी अगरतला इसी जिले में आता है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 962 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अभी तक 30,945 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 23 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में