बीमा के आधार पर ऋण दिलाने के नाम पर 78 हजार रुपये की ठगी

बीमा के आधार पर ऋण दिलाने के नाम पर 78 हजार रुपये की ठगी

बीमा के आधार पर ऋण दिलाने के नाम पर 78 हजार रुपये की ठगी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 29, 2020 11:01 am IST

नोएडा,29 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-20 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने जीवन बीमा के आधार पर ऋण दिलाने के नाम पर उसके साथ कथित तौर पर करीब 78 हजार रुपये की ठगी की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 में रहने वाले मनोज कुमार पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है कि नितिका गुप्ता, रागिनी तथा अभिमन्यु नामक तीन लोगों ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने उनसे कहा कि सिटीबैंक लाइफ इंश्योरेंस से वे ऋण लोन दिलवा देंगे।

उन्होंने बताया कि ऋण दिलवाने के नाम पर इन लोगों ने दो बार में 35 हजार तथा 52,450 रुपये लिए।

 ⁠

पीड़ित का आरोप है कि करीब 78 हजार रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने उनका ऋण् नहीं दिलवाया, तथा अब फोन करने पर वे लोग फोन नहीं उठा रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोप की जांच की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में