7th Pay Commission : DA से फिटमेंट फैक्टर तक 5 बड़े अपडेट, होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को सौगात?
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द घोषणा होने की उम्मीद है। इस बीच कुछ राज्य सरकारों ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रुख साफ किया है।
7th pay commission
नईदिल्ली। 7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (DA) / महंगाई राहत (DR) में इजाफे के साथ ही एचआरए पर जल्द बड़ा ऐलान हो सकता है। सरकार की तरफ से इन सभी पर होली से पहले बड़ी घोषणा की जा सकती है।
हालाकि इस पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं किया गया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द घोषणा होने की उम्मीद है। इस बीच कुछ राज्य सरकारों ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रुख साफ किया है।
read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें
7th pay commission latest news: 5 बड़े अपडेट हम आपको बता रहे हैं तो काफी महत्वपूर्ण हैं’
— सरकार की तरफ से जल्द केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर में बदलाव होने से कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में वृद्धि होगी। कई कर्मचारी संघों ने अनुरोध किया है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए।
— अगर सरकार की तरफ कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है तो इससे बेसिक पे में इजाफा होगा, फिटमेंट फैक्टर बढ़ने पर कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। यानी 18000 रुपये सैलरी बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी।
read more: महिला को हुआ बॉडीगार्ड से प्यार, बोली- मुझे प्यार करो या फिर नौकरी छोड़ो
— वहीं सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से महंगाई भत्ते के एरियर के तौर पर 2 लाख रुपये तक के वन टाइम सेटलमेंट को हरी झंडी दी जा सकती है, अगर इस पर सहमति बनी तो कर्मचारियों के खाते में 18 महीने का डीए एरियर भी आ जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों का डीए सरकार की तरफ 3 % तक बढ़ाकर 34% किया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस बारे में होली से पहले आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकती है। ओडिशा राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा किया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से 31 जनवरी को डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए देने का आदेश दिया था। सरकार ने अतिरिक्त महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से देने का आदेश दिया था, इसे फरवरी महीने के एक मार्च को देय वेतन के साथ दिया जाएगा।

Facebook



