महिला को हुआ बॉडीगार्ड से प्यार, बोली- मुझे प्यार करो या फिर नौकरी छोड़ो
महिला ने अपने पार्टनर के बुरे बर्ताव से लेकर बॉडीगार्ड से प्यार होने तक की कहानी खुद बयां की है।
Woman fell in love with bodyguard
Woman fell in love with bodyguard
नई दिल्ली, 12 फरवरी 2022। एक महिला ने अपने पार्टनर के खराब और हिंसक व्यवहार से बचने के लिए बॉडीगार्ड हायर किया। लेकिन समय के साथ महिला को उसी बॉडीगार्ड से प्यार हो गया, महिला ने अब उससे शादी कर ली है और हंसी-खुशी जिंदगी बिता रही है। महिला ने हाल ही में अपने पूर्व पार्टनर के बुरे बर्ताव से लेकर बॉडीगार्ड से प्यार होने तक की कहानी खुद बयां की है।
read more: ‘मुझे अपने ड्राइवर से प्यार हो गया’, पति को नहीं है जानकारी, महिला ने पूछा-मै क्या करूं
35 वर्षीय महिला का नाम एलिस स्टीवंस (Elise Stevens) है। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीवंस साल 2008 में अपने पार्टनर से इतना प्रताड़ित हुईं कि उन्होंने बेटी समेत खुद को उससे अलग करने का फैसला कर लिया, लेकिन पार्टनर के हिंसक व्यवहार से बचने के लिए करीबियों ने उन्हें एक बॉडीगार्ड रखने की सलाह दी।
एलिस स्टीवंस ने 13 वर्षीय बेटी ग्रेसी और अपनी सुरक्षा के लिए एक प्राइवेट बॉडीगार्ड रख लिया, 35 वर्षीय बॉडीगार्ड डेरेक (Derek) स्टीवंस के बचपन का दोस्त था। डेरेक स्टीवंस और उनकी बेटी ग्रेसी के साथ उनके घर में साथ रहने लगा। सुरक्षा करने की फीस के तौर पर डेरेक को प्रति रात £75 (7 हजार रुपये से अधिक) मिलते थे।
read more: वैलेंटाइन डे से पहले फरमान जारी.. सेक्स के दौरान मास्क पहनें कपल्स.. इस ‘पोजिशन’ से भी बचें
Woman fell in love with bodyguard
इस बीच पार्टनर से ब्रेकअप के बाद बेटी संग अकेली रह रही स्टीवंस को अपने बॉडीगार्ड डेरेक से प्यार हो गया, डेरेक भी स्टीवंस को चाहता था। लेकिन जब एक दिन स्टीवंस ने डेरेक को प्रपोज किया तो उसने मना कर दिया, स्टीवंस ने डेरेक से कहा- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं और रिलेशनशिप में रहना चाहती हूं,’ डेरेक के मना करने पर स्टीवंस ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया।
हालांकि, कुछ दिन बाद डेरेक ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया और दोनों का रिश्ता फाइनल हो गया। मार्च 2009 में उन्होंने शादी भी कर ली, शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए- रिलिन और ट्रास्क।
read more: Mia Khalifa Warns Haters: मिया खलीफा ने तस्वीर शेयर कर दी ये वॉर्निंग, जानिए क्या कहा?
अपने रिश्ते को लेकर स्टीवंस कहती हैं- “मुझे बहुत गर्व है कि किसी ने मेरी मदद की, मैंने डेरेक को बॉडीगार्ड के रूप में काम पर रखा, लेकिन जैसे ही मैंने उसे देखा, मुझे उससे प्यार हो गया, उसने मुझे सुरक्षित महसूस कराया’ वहीं डेरेक का कहना है कि “यह पहली नजर का प्यार था”।


Facebook


