​महिला को हुआ बॉडीगार्ड से प्यार, बोली- मुझे प्यार करो या फिर नौकरी छोड़ो

महिला ने अपने पार्टनर के बुरे बर्ताव से लेकर बॉडीगार्ड से प्यार होने तक की कहानी खुद बयां की है।

​महिला को हुआ बॉडीगार्ड से प्यार, बोली- मुझे प्यार करो या फिर नौकरी छोड़ो

Woman fell in love with bodyguard

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: February 13, 2022 12:12 pm IST

Woman fell in love with bodyguard

नई दिल्ली, 12 फरवरी 2022। एक महिला ने अपने पार्टनर के खराब और हिंसक व्यवहार से बचने के लिए बॉडीगार्ड हायर किया। लेकिन समय के साथ महिला को उसी बॉडीगार्ड से प्यार हो गया, महिला ने अब उससे शादी कर ली है और हंसी-खुशी जिंदगी बिता रही है। महिला ने हाल ही में अपने पूर्व पार्टनर के बुरे बर्ताव से लेकर बॉडीगार्ड से प्यार होने तक की कहानी खुद बयां की है।

read more: ‘मुझे अपने ड्राइवर से प्यार हो गया’, पति को नहीं है जानकारी, महिला ने पूछा-मै क्या करूं
35 वर्षीय महिला का नाम एलिस स्टीवंस (Elise Stevens) है। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीवंस साल 2008 में अपने पार्टनर से इतना प्रताड़ित हुईं कि उन्होंने बेटी समेत खुद को उससे अलग करने का फैसला कर लिया, लेकिन पार्टनर के हिंसक व्यवहार से बचने के लिए करीबियों ने उन्हें एक बॉडीगार्ड रखने की सलाह दी।

एलिस स्टीवंस ने 13 वर्षीय बेटी ग्रेसी और अपनी सुरक्षा के लिए एक प्राइवेट बॉडीगार्ड रख लिया, 35 वर्षीय बॉडीगार्ड डेरेक (Derek) स्टीवंस के बचपन का दोस्त था। डेरेक स्टीवंस और उनकी बेटी ग्रेसी के साथ उनके घर में साथ रहने लगा। सुरक्षा करने की फीस के तौर पर डेरेक को प्रति रात £75 (7 हजार रुपये से अधिक) मिलते थे।

 ⁠

read more: वैलेंटाइन डे से पहले फरमान जारी.. सेक्स के दौरान मास्क पहनें कपल्स.. इस ‘पोजिशन’ से भी बचें

Woman fell in love with bodyguard

इस बीच पार्टनर से ब्रेकअप के बाद बेटी संग अकेली रह रही स्टीवंस को अपने बॉडीगार्ड डेरेक से प्यार हो गया, डेरेक भी स्टीवंस को चाहता था। लेकिन जब एक दिन स्टीवंस ने डेरेक को प्रपोज किया तो उसने मना कर दिया, स्टीवंस ने डेरेक से कहा- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं और रिलेशनशिप में रहना चाहती हूं,’ डेरेक के मना करने पर स्टीवंस ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया।

हालांकि, कुछ दिन बाद डेरेक ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया और दोनों का रिश्ता फाइनल हो गया। मार्च 2009 में उन्होंने शादी भी कर ली, शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए- रिलिन और ट्रास्क।

read more: Mia Khalifa Warns Haters: मिया खलीफा ने तस्वीर शेयर कर दी ये वॉर्निंग, जानिए क्या कहा?

अपने रिश्ते को लेकर स्टीवंस कहती हैं- “मुझे बहुत गर्व है कि किसी ने मेरी मदद की, मैंने डेरेक को बॉडीगार्ड के रूप में काम पर रखा, लेकिन जैसे ही मैंने उसे देखा, मुझे उससे प्यार हो गया, उसने मुझे सुरक्षित महसूस कराया’ वहीं डेरेक का कहना है कि “यह पहली नजर का प्यार था”।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com