7th Pay Commission DA Hike for 62 lakh pensioners, government announced increase DA by 4%

7th Pay Commission DA Hike: लाखों कर्मचारियों समेत 62 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया 4% DA बढ़ाने का ऐलान, मिलेगा 2 महीने का एरियर

7th Pay Commission DA Hike for 62 lakh pensioners, government announced increase DA by 4% : 7th Pay Commission DA Hike: लाखों कर्मचारियों समेत 62 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया 4% DA बढ़ाने का ऐलान, मिलेगा 2 महीने का एरियर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 28, 2022/3:13 pm IST

7th Pay Commission DA Hike: नई दिल्ली। आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बड़ा निर्णय लिया है। कैबिनेट ने सरकारी कर्मचार‍ियों का 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। बता दें मौजूदा महंगाई भत्ता 34 प्रत‍िशत है, ज‍िसे अब 4 प्रत‍िशत बढ़ाकर 38 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के इस फैसले का 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौर पर फायदा म‍िलेगा।

Read More : Weather Update CG: विदाई से पहले मौसम ने दिखाया भयानक रूप, राजधानी में तेज गरज-चमक के साथ आंधी की चेतावनी

1 जुलाई 2022 से लागू होगा नया DA

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले इससे बड़ी क्या अच्छी बात होगी कि सरकार ने उनके DA में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से DA बढ़ाने का ऐलान क‍िया था। उस समय केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 31 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 34 प्रत‍िशत क‍िया गया था। जिसके बाद अब आज की कैबिनेट मीटिंग के बाद यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो गया है। इस ह‍िसाब से कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की सैलरी में दो महीने का एर‍ियर म‍िलेगा।

Read More : Mahlagha Jaberi के इस फोटोशूट ने लूटा सबका दिल, तस्वीरों से नजरें हटाना नहीं है इतना आसान

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers