Employees DA Hike: शिक्षक-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अकाउंट में होने जा रही पैसों की बारिश, जानें पूरी खबर
Employees DA-DA Installment Hike शिक्षकों-कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, नए वेतन आयोग की बकाया किस्त का होगा भुगतान, आदेश जारी
Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand
Employees DA-DA Installment Hike: हजारों स्कूल शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें उनको नए वेतन आयोग की बकाया किस्त का भुगतान किए जाने का आदेश जारी किया गया हैं। वहीं आज तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए थे। प्रस्ताव भेजने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त राशि देखने को मिलेगी।
Employees DA-DA Installment Hike: गुजरात में अनुदानित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की शेष पांचवी किस्त का नकद भुगतान किया जाएगा। इसके लिए आदेश दिए गए हैं। वही समय सीमा के बाद प्राप्त प्रस्ताव को वैध नहीं माना जाएगा इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश जारी
Employees DA-DA Installment Hike: अनुदानित माध्यमिक और उचित माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की बकाया मांगों के समाधान किया जा रहे हैं। सातवें वेतन आयोग की पांचवी किस्त के भुगतान की समय सीमा तय की गई थी। जिसके बाद अब राज्य शिक्षा विभाग को सातवें वेतन आयोग की पांचवी किस्त का भुगतान करने की आदेश दिए गए हैं। राज्य शासन द्वारा दिए गए आदेश के बाद गांधीनगर जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर बी एन प्रजापति ने भी आदेश जारी किया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 27 सितंबर तक प्रस्ताव को भेजा जाना है। 27 सितंबर के बाद भेजे गए प्रस्ताव पर सुनवाई नहीं की जाएगी। इसके साथ ही प्रस्ताव को वैध नहीं माना जाएगा।
शिक्षक कर्मचारियों की मांग
Employees DA-DA Installment Hike: आदेश के तहत माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की पांचवी किस्त का भुगतान किया जाना है। सातवें वेतन आयोग की पांचवी किस्त के भुगतान के लिए प्रस्ताव के लिए सिर्फ तीन दिन का समय दिया गया था। जिसके बाद शिक्षक कर्मचारियों की मांग है कि इसके लिए समय को बढ़ाया जाना चाहिए।
Employees DA-DA Installment Hike: प्रस्ताव भेजने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। वही समीक्षा और जांच की प्रक्रिया पूरे होने के बाद कर्मचारियों के लिए राशि जारी की जाएगी। राशि जारी किए जाने के साथी कर्मचारियों के खाते में 30 से 32 हजार रुपए देखने को मिलेंगे
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “रामायण में महत्वपूर्ण थे मेघनाथ और कुंभकरण”, टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री का बयान

Facebook



