7th Pay Commission Modi Government Order: गणेश चतुर्थी से पहले मोदी सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, वेतन-भत्ते को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, इस दिन खाते में आएगा पैसा
7th Pay Commission Modi Government Order: गणेश चतुर्थी से पहले मोदी सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, वेतन-भत्ते को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश
7th Pay Commission DA Calculator: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? Image: IBC24 Customized
- वेतन का अग्रिम भुगतान
- औद्योगिक कर्मचारियों को लाभ
- पेंशन का अग्रिम भुगतान
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Modi Government Order लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन-भत्ते को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसे पढ़ने के बाद कर्मचारी खुशी से झूम उठेंगे। सबसे अहम बात ये है कि सरकार के इस फैसले का लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं सरकार ने ऐसा क्या फैसला लिया है।
7th Pay Commission Modi Government Order दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गणेश चतुर्थी को देखते हुए महाराष्ट्र के केंद्रीय कर्मचारियों को समय से पहले वेतन-भत्ते का भुगतान करने का फैसला किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 26 अगस्त सोमवार को ही सैलरी ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कर्मचारियों को महीने की 30 तरीख को वेतन का भुगतान किया जाता था। ज्ञात हो कि 27 तारीख को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और महाराष्ट्र में इस त्योहार को बेहद हर्षोलास के साथ मनाया जाता है।
वित्त मंत्रालय का आदेश
- वेतन का अग्रिम भुगतान: केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों (रक्षा, डाक और दूरसंचार सहित) को अगस्त 2025 का वेतन महाराष्ट्र राज्य में 26 अगस्त 2025 को दिया जाएगा।
- औद्योगिक कर्मचारियों को लाभ: केंद्र सरकार के औद्योगिक कर्मचारियों को भी अगस्त 2025 का वेतन 26 अगस्त 2025 को अग्रिम रूप से दिया जाएगा।
- पेंशन का अग्रिम भुगतान: महाराष्ट्र राज्य में सभी केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को अगस्त 2025 की पेंशन भी बैंक और पीएओ (PAOs) द्वारा 26 अगस्त 2025 को वितरित की जाएगी।
- वेतन/पेंशन समायोजन: यह अग्रिम भुगतान माना जाएगा और इसका समायोजन अगस्त 2025 की पूरी सैलरी/पेंशन निर्धारित होने के बाद किया जाएगा। यदि कोई समायोजन होता है, तो वह अगस्त 2025 के वेतन/पेंशन से ही किया जाएगा।
Govt orders!!
early disbursement of August 2025 salary/pension for Central Govt employees & pensioners in Maharashtra on account of Ganapati festival — to be paid on 26th August. #Maharashtra #ganpatifestival#centralgovernmentemployees pic.twitter.com/1mKT7MCYoP— 8th pay commission (@8thpaycommision) August 22, 2025

Facebook



