7th Pay Commission: Now government employees will get 38 percent DA

7th Pay Commission : खुशखबरी! अब सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 38 फीसदी DA, इस महीने खाते में आएंगी मोटी सैलरी

7th Pay Commission: सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी कर चुकी है. DA hike, 38 percent DA hike

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : August 28, 2022/5:02 pm IST

नई दिल्ली। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में इजाफा करने जा रही है। जिसके बाद कर्मचारियों को मोटी सैलरी मिलेगी। जानकारी के अनुसार सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी कर चुकी है। वहीं जल्द ही इसका पैसा कर्मचारियों के खाते में आने वाला है।

यह भी पढ़ेंः  शर्मनाक! सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु को चूहों ने कुतरा! मौत होने के बाद मचा हड़कंप

7th Pay Commission: मीडिया रिपोर्ट की माने तो सरकार अगले महीने इसका ऐलान कर सकती है। वहीं ऐलान के साथ ही सरकार पैसा कर्मचारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी। बता दें महंगाई भत्ते में आपको जुलाई और अगस्त महीने के एरियर का पैसा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः  इस राज्य ने पेट्रोल-डीजल कारों पर लगाया प्रतिबंध, सिर्फ क्लीन एनर्जी कार को अनुमति

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के वर्तमान स्केल के हिसाब से कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते और डीआर का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन अगले महीने औपचारिक ऐलान के बाद में कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो जाएगा यानी अगले महीने से आपको 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः  सारा अली खान ने एक बार फिर छोटे कपड़ों में बिखेरा जलवा

आप ऐसे लगाए हिसाब

आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा इसका हिसाब आप ऐसे लगा सकते हैं
बेसिक सैलरी – 31550 रुपये
महंगाई भत्ता 38 फीसदी – 11989 रुपये
मौजूदा डीए – 34 फीसदी – 10727 रुपये
कितना बढ़ेगा डीए – 4 फीसदी
मंथली सैलरी में इजाफा – 1262 रुपये
सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा – 15144 रुपये

और भी है बड़ी खबरें…