7th pay commission latest news today: सरकारी कर्मचारियों को कल मिलेगा होली का तोहफा! सरकार ने DA बढ़ाने को लेकर कर लिया अंतिम फैसला
7th pay commission latest news today: सरकारी कर्मचारियों को कल मिलेगा होली का तोहफा! 7th pay commission salary slab
will revise the pay fitment factor for DA hike
नई दिल्ली: 7th pay commission salary slab सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार होली की सौगात देने वाली है। जी हां महंगाई भत्ता कब आएगा, कब कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी और किस दिन से सैलरी में क्रेडिट होना शुरू होगा? ऐसा सवाल पूछने वाले सरकारी कर्मचारियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सौगात देने की पूरी तैयारी कर ली है और कहा जा रहा है कि सरकार 1 मार्च यानि कल होली गिफ्ट का ऐलान करने वाली है।
7th pay commission salary slab दरअसल 1 मार्च को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में मोदी सरकार कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा करने वाली है। वहीं कहा जा रहा है कि मोदी सरकार कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर भी बड़ा फैसला लेगी।
बता दें कि अगर महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़कर 42% पहुंच जाएगा। अभी 38% की दर से भुगतान हो रहा है, महंगाई भत्ते (Mehngai bhatta) में 4% का इजाफा हुआ है। 7th pay commission के तहत महंगाई के चार्ट को देखें तो जुलाई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक इंडेक्स में 2.6 अंक की तेजी आई है। इसमें कुल महंगाई भत्ते में 4.40% की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% होगा है। दिसंबर 2022 में CPI-IW इंडेक्स 0.2 अंक घटकर 132.3 अंक पर रहा था।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA दिसंबर 2022 के आंकड़ों से कन्फर्म हो गया था। लेकिन, सैलरी में इजाफा तब होगा, जब कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद सैलरी का भुगतान मार्च महीने में होना शुरू हो जाएगा। कर्मचारियों को दो महीने का एरियर (DA Arrears) भी मिलेगा। मोदी सरकार कर्मचारियों के लिए 4% डीए को मंजूरी देगी। 4 फीसदी उछाल के साथ कर्मचारियों की सैलरी में कुल 720 रुपए प्रति महीने का इजाफा होगा। वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज के लिए ये इजाफा 2276 रुपए प्रति महीना होगा।
कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-3 की न्यूनतम बेसिक सैलरी रेंज 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन करें तो…
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
42% महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

Facebook



