7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : 4 नहीं 3 फीसदी ही बढ़ेगा DA ! देखें क्या कहता है गणित, कर्मचारियों को बंपर सैलरी की जल्द मिलेगी खुशखबरी

7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : 4 नहीं 3 फीसदी ही बढ़ेगा DA ! देखें क्या कहता है गणित, कर्मचारियों को बंपर सैलरी की जल्द मिलेगी खुशखबरी

7th Pay Commission update on DA and TA 2021 : 4 नहीं 3 फीसदी ही बढ़ेगा DA ! देखें क्या कहता है गणित, कर्मचारियों को बंपर सैलरी की जल्द मिलेगी खुशखबरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 7, 2021 4:03 pm IST

7th Pay Commission update on DA and TA 2021 

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आ गई है। कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बहाली को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। हालांकि  केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसके लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा।  महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR)जुड़ने के बाद सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। 

ये भी पढ़ें-  दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार

श्रम मंत्रालय 2021 के AICPI के आंकड़े दिए हैं। इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सूत्र की मानें तो आंकड़ो से साफ है कि जून 2021 में DA 3 फीसदी बढ़ सकता है। अभी AICPI के जून का आंकड़ा आना बाकी है। ऐसी आशंका है इसमें बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। इस स्थिति में जून में 4 फीसदी DA बढ़ने की संभावना बुहत कम है, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के लिए AICPI IW का आंकड़ा 130 अंक होना चाहिए, तभी 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद होगी। लेकिन, एक महीने में इतना बड़ा उछाल आए ऐसा रेयर है। बता दें कि बीते साल से फ्रीज DA और जून 2021 के DA को मिलाकर यह 31 फीसदी ही होगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- पुलिस को बड़ी सफलता, 8 आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 

DA 32 प्रतिशत हो जाने का लगाया गया था अनुमान 

 इससे पहले सातवें वेतन आयोग के DA की गणना  के मुताबिक जनवरी 2021 से बकाया DA कम से कम 4 फीसदी हो जाने का अनुमान लगाया गया था । दरअसल इसेक पहले दलील दी गई थी कि  जुलाई 2021 का DA 3 या 4 फीसदी हो सकता है।  DA, DR की बहाली के बाद  मौजूदा DA 17 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत या फिर 32 प्रतिशत हो जाएगा। जनवरी 2020 में DA 4 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि जून में महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत  बढ़ा था।  

जनवरी 2020 4 प्रतिशत

जून 2020 3 प्रतिशत
जनवरी 2021 4 प्रतिशत (अनुमानित)
जून 2021 3 या 4 प्रतिशत (अनुमानित)

सितंबर में बहाली के बाद कुल DA = 17% + 4% + 3% + 4% + 3 OR 4%
= 31% या 32%

हालांकि ताजा अपडेट से डीए 3 प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 

Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो

तीन महीने का बकाया DA  भी सितंबर की सैलरी में आएगा

DA की तीनों किस्तों (जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021) के एरियर की  बात की जाए तो इसका भी सितंबर मे इसका पेमेंट हो सकता है।  सरकार जुलाई 2021 और अगस्त 2021 के एरियर भी सितंबर की सैलरी में देगी। केंद्रीय कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा।


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.