Karnataka Road Accident News: 8 लोगों की मौत, 25 लोग घायल, हासन में गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा
Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के हासन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई
Karnataka Road Accident News/Image Credit: IBC24
- कर्नाटक के हासन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।
- इस भीषण सड़क हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हासन: Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के हासन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, हासन जिले के होलेनरसीपुरा के मोसले होसहल्ली के पास गणपति विसर्जन जुलूस में एक ट्रक घुस गया। NH -373 पर हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, लोग धूमधाम से गणपति विसर्जन के लिए जा रहे थे और इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक जुलुस में घुस गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
एचडी कुमारस्वामी ने संवेदना की जाहिर
Karnataka Road Accident News: वहीं हासन में हुए भीषण सड़क हादसे पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘हासन तालुका के मोसालेहोसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है।’
उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह बेहद दुखद है कि गणपति जुलूस के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से श्रद्धालुओं की जान चली गई।
पीड़ितों की ओर संवेदना जाहिर करते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना ।
➡️हासन, कर्नाटक: गणेश विर्सजन के दौरान हादसा
➡️ट्रक ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर
➡️हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल
➡️बाइक सवार को बचाने के दौरान हुई घटना
➡️CM सिद्धारमैया ने मुआवजा देने की घोषणा की
➡️मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की… pic.twitter.com/8c1iLmJDLc— IBC24 News (@IBC24News) September 13, 2025

Facebook



