कोरोना से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सहित 82 लोगों की मौत, यहां 13,789 नए मामले आए सामने | 82 people killed, including Chief Post Master General, 13789 new cases from Covid-19 in Bihar

कोरोना से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सहित 82 लोगों की मौत, यहां 13,789 नए मामले आए सामने

कोरोना से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सहित 82 लोगों की मौत, यहां 13,789 नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 1, 2021/7:22 pm IST

पटना, एक मई (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान डाक विभाग के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार समेत 82 और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 2642 हो गयी । प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 484106 हो गयी है।

पढ़ें- सेनेटाइजर में मिला जहरीला मिथाइल अल्कोहल, IBC24 के खुलासे के बाद ड्रग इंस्पेक्टर्स ने दी दबिश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के डाक विभाग के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक जताया ।की है और कहा कि उनके निधन से डाक विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है।

पढ़ें- राजधानी अस्पताल अग्निकांड मामले में बड़ा खुलासा…

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2642 हो गयी । विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना यरस संक्रमण के 13789 नए मामले प्रकाश में आए ।

पढ़ें- राज्य में 18+ वालों के वैक्सीनेशन की शुरुआत, सी.

विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 484106 हो गयी जिनमें से 373261 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसके अनुसार बिहार में वर्तमान में कोविड -19 के 108202 मरीजों का उपचार चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 77.10 फीसदी है।बिहार में शुक्रवार को 45 वर्ष से उपर के 62402 लोगों ने कोविड -19 का टीका दिया गया और प्रदेश में अबतक 7228280 लोग टीका ले चुके हैं ।

 

 
Flowers