देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, 17 की मौत

corona case update in india : उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के मामलों का 0.18 प्रतिशत है। corona से स्वस्थ होने की दर 98.61 प्रतिशत है

देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, 17 की मौत

Increase in corona cases in Madhya Pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: June 21, 2022 9:58 am IST

नयी दिल्ली। corona case update in india  : देश में मंगलवार को कोविड-19 के 9,923 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 4,33,19,396 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : ‘योगा डे’ पर CM भूपेश बघेल ने किया योगासन, बोले- मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है योग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 17 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,890 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.18 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है।

 ⁠

corona case update in india : आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 2,613 की वृद्धि दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 2.55 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,15,193 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.32 करोड़ खुराकें दी गयी है।

यह भी पढ़ें :  ज्ञानवापी कमीशन का आदेश देने वाले जज रवि कुमार पर ‘गिरा वज्रपात’!

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें :  अब नहीं सताएगी ज्यादा बिजली बिल की चिंता, 25 साल तक रहेंगे टेंशन फ्री, जानिए कैसे

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

इन राज्यों में बढ़ रहे केस

यहां सोमवार को सबसे अधिक 2,786 केस आए हैं। केरल में एक्टिव केस 22,278 और पॉजिटिविटी रेट 16.08% है। केरल के बाद महाराष्ट्र में 2,354 नए केस दर्ज किए गए हैं। राजधानी दिल्ली में बीते दिन 1060 नए कोरोना केस मिले हैं। देखा जाए तो देश में हुई कुल 17 मौतों में अकेले 6 दिल्ली में ही हुई हैं। यहां एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 5,375 हो गई है, जो कि एक दिन पहले रविवार को 5,542 थी।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में