‘9वीं-11वीं के 96 प्रतिशत छात्र पास नहीं कर पाए परीक्षा, कुछ तो 80 में से सिर्फ 10 नंबर पाए’ सदन में भाजपा नेता ने किया दावा

'9वीं-11वीं के 96 प्रतिशत छात्र पास नहीं कर पाए परीक्षा’ सदन में भाजपा नेता ने किया दावा! 9th-11th Class 96 Percent Students Fail

‘9वीं-11वीं के 96 प्रतिशत छात्र पास नहीं कर पाए परीक्षा, कुछ तो 80 में से सिर्फ 10 नंबर पाए’ सदन में भाजपा नेता ने किया दावा

Schools will open not from June 16 but from June 19

Modified Date: April 3, 2023 / 11:32 am IST
Published Date: April 3, 2023 11:32 am IST

नई दिल्लीः 9th-11th Class 96 Percent Students Fail  सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सरकार हमेशा से दिल्ली के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास होने का दावा करती रही है। हाल ही में केजरीवाल सरकार ने स्कूल के शिक्षकों को विदेश भेजकर ट्रेनिंग दी है। लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि उन्होंने ये बात सदन में कही है।

Read More: ‘बीजेपी ने जब भी कांग्रेस के इस नेता पर लगाए आरोप, तब कोर्ट में मुंह की खानी पड़ी’, समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक 

9th-11th Class 96 Percent Students Fail दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि रिजल्ट वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया है, लेकिन सरकार ने टीचर्स को फेक रिजल्ट बनाने को कहा है। टीचर्स को आदेश दिया गया है कि वे खुद छात्रों की कॉपी में आंसर लिखें और रिवाइज्ड रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करें। रामवीर सिंह का दावा है कि इसके लिए 5 अप्रैल तक का समय दिया गया है। एलजी वीके सक्सेना से भी इस मामले की जांच की मांग की है। दावा है कि इस सत्र में 9वीं और 11वीं क्लास के सिर्फ 4 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं।

 ⁠

Read More: जान्हवी कपूर ने तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन किए , बहन खुशी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी रहे मौजूद…

नेता विपक्ष रामवीर सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर दिल्ली के वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मॉडल का क्या हो गया है। उन्होंने दावा किया कि 9वीं से 11वीं तक के 60 में से 55 स्टूडेंट्स तो ऐसे हैं, जिनके नंबर उतने भी नहीं कि वे पास हो सके। वहीं, ऐसे छात्र भी हैं, जिनके 80 अंकों में से 10 अंक भी नहीं आए हैं। रामवीर सिंह ने इस फर्जीवाड़े की जांच की मांग की है। उन्होंने फेक रिजल्ट को सही कर छात्रों को पास करना शर्मनाक बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस एजुकेशन मॉडल की अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ढोल पिटती है, उसकी पोल अब खुल गई है।

Read More: दिग्विजय सिंह ने पी मुरलीधर को किया चैलेंज, कहा- अब कोर्ट में देना जवाब, इस बयान पर मचा बवाल 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में भी नकल का आरोप लगाया गया है। इस बार दिल्ली स्कूलों में 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम सीबीएसई की तरफ से आयोजित कराए गए थे। दावा है कि सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर को नकल की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता को एक पत्र लिखकर परीक्षा को सही तरीके से कराने को कहा था। जो शिकायत की गई थी, उसमें बताया गया था कि एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होता था। इस दौरान ब्ब्ज्ट कैमरे बंद कर दिए जाते थे। कहा गया था कि पैरेंट्स के पास भी सीसीटीवी का एक्सेस है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"