राजस्थान के जालौर जिले में बोरवेल में गिरे 12 वर्षीय बालक को सुरक्षित निकाला |

राजस्थान के जालौर जिले में बोरवेल में गिरे 12 वर्षीय बालक को सुरक्षित निकाला

राजस्थान के जालौर जिले में बोरवेल में गिरे 12 वर्षीय बालक को सुरक्षित निकाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 26, 2022/7:08 pm IST

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान में जालौर जिले के रामसेन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर खुले बोरवेल में गिर गये 12 साल का एक बालक को सुरक्षित निकाल लिया गया।

थानाधिकारी अवधेश सांधू ने बताया कि तवाब गांव में जोताराम के खेत में बोरवेल में उसका 12 वर्षीय पुत्र निंबाराम गिर गया था जिसे कुछ घंटों के प्रयास के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि बोरवेल 250 फीट गहरा था और निंबाराम 90 फीट गहराई में अटका हुआ था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि निंबाराम सकुशल है और उसे चिकित्सीय जांच के लिये स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)