Odisha Crime News: रक्षाबंधन के दिन 15 साल की लड़की से गैंगरेप, राखी छोड़ने आए रिश्तेदारों ने मिटाई हवस, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

रक्षाबंधन के दिन 15 साल की लड़की से गैंगरेप, राखी छोड़ने आए रिश्तेदारों में मिटाई हवस, A 15-year-old girl was gang-raped on Rakshabandhan, relatives who came to leave Rakhi satisfied their lust

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 12:03 AM IST

केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में 15 वर्षीय एक लड़की के साथ उसके एक करीबी रिश्तेदार समेत पांच लोगों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Read More : Girl Gangraped : छोटी बहन के सामने युवती से गैंगरेप, स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं दोनों लड़कियां, दो आरोपी गिरफ्तार 

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा ने राजनगर थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि उसका एक रिश्तेदार नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर उसके घर आया था और उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि नाबालिग के रिश्तेदार ने उसे पास के गांव में एक मंदिर में जाने के लिए कहा था, लेकिन वह उसे किसी अन्य स्थान पर ले गया।

Read More : Govt Officer Wife Caught Having Sex: ​आशिक के साथ कमरे में संबंध बनाते पकड़ाई सरकारी अधिकारी की पत्नी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

अधिकारी के अनुसार, नाबालिग ने आरोप लगाया कि घटनास्थल के पास मौजूद चार अन्य लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि अपराध पूर्व नियोजित था और किशोरी का रिश्तेदार ही मुख्य आरोपी है।’’ॉ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने किशोरी को धमकाया कि यदि उसने इस घटना के बारे में अपने परिवार को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने बताया, ‘‘सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शिकायतकर्ता और आरोपियों की चिकित्सकीय जांच की जाएगी।’’