फरीदाबाद के विवि परिसर में बीएससी छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या की, एक महीने में दूसरी घटना

फरीदाबाद के विवि परिसर में बीएससी छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या की, एक महीने में दूसरी घटना

फरीदाबाद के विवि परिसर में बीएससी छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या की, एक महीने में दूसरी घटना
Modified Date: August 29, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: August 29, 2025 3:36 pm IST

फरीदाबाद, 29 अगस्त (भाषा)राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने परिसर में पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसी विश्वविद्यालय की बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा वंशिका (22) ने भी नौ अगस्त को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से हिसार निवासी दक्ष (18) फरीदाबाद स्थित जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी लाइफ साइंस की पढ़ाई कर रहा था।

 ⁠

उसने बताया कि बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब तीन बजे वह विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय विंग की छठी मंजिल पर गया और पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक वहां काम कर रहे श्रमिकों ने सबसे पहले दक्ष को फंदे से लटका देखा और विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचित किया। उसने बताया कि दक्ष की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया, ‘‘एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें साफ लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। दक्ष पिछले एक हफ्ते से कक्षा में नहीं आ रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार को वह परिसर में आया और अचानक उसने यह कदम उठा लिया।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।

पुलिस के मुताबिक दक्ष के पिता विनोद कुमार को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में