एनएससीएन (के) के एक कैडर ने अरुणाचल प्रदेश में आत्मसमर्पण किया
एनएससीएन (के) के एक कैडर ने अरुणाचल प्रदेश में आत्मसमर्पण किया
ईटानगर, तीन जून (भाषा) एनएससीएन (के) के एक कैडर ने अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में अधिकारियों और सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि किमोंग हासेन के रूप में पहचाने गए संगठन के बागी, स्वयंभू सिपाही ने उपायुक्त तारो मिजे, पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष बुधवार को आत्मसमर्पण किया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के लाजू गांव का निवासी हासेन 1999 में संगठन में शामिल हुआ था जब उसे समूह ने प्रभावित किया था।
मिजे ने कहा, “हासेन ने अपने परिवार के साथ सामान्य जिंदगी जीने के लिए आधिकारिक रूप से मेरे और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया।”
उपायुक्त ने बताया कि उसने इस शर्त पर आत्मसमर्पण किया है कि अगर वह किसी अवैध या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।
भाषा
नेहा शाहिद
शाहिद

Facebook



