दुर्घटनाग्रस्त विमान की समग्र जांच दिसंबर में होनी थी; मार्च में इंजन की हुई थी मरम्मत : अधिकारी

दुर्घटनाग्रस्त विमान की समग्र जांच दिसंबर में होनी थी; मार्च में इंजन की हुई थी मरम्मत : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की जून 2023 में समग्र रखरखाव जांच हुई थी और इस साल दिसंबर में उसकी फिर से समग्र जांच निर्धारित थी।

लंदन गैटविक जा रहा विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के बी जे मेडिकल कॉलेज के आवासीय क्वार्टर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 241 लोगों के अलावा जमीन पर मौजूद कई अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि विमान वीटी-एएनबी की जून 2023 में ‘सी’ (काम्प्रिहेंसिव) यानी व्यापक जांच हुई थी और अगली ऐसी जांच इस साल दिसंबर में निर्धारित थी। ‘सी’ जांच एआईईएसएल (एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 12 साल पुराने विमान के दाहिने हिस्से के इंजन की मरम्मत कर उसे मार्च 2025 में लगाया गया था, जबकि बाएं हिस्से के इंजन का निरीक्षण इंजन निर्माता के प्रोटोकॉल के अनुसार अप्रैल 2025 में किया गया था।

विमान जीई एयरोस्पेस द्वारा निर्मित जीईएनएक्स इंजन द्वारा संचालित था।

अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इंजन या विमान में कोई समस्या नहीं थी।

इस संबंध में एअर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को एअर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया।

एअर इंडिया ने शनिवार को कहा कि विमानों की एक बार की सुरक्षा जांच सही दिशा में की जा रही है और नौ विमानों की जांच पूरी हो चुकी है।

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप