नकाब विवाद को देखकर ‘निराश’ हूं: आरिफ मोहम्मद खान

नकाब विवाद को देखकर ‘निराश’ हूं: आरिफ मोहम्मद खान

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 06:25 PM IST

पटना, 20 दिसंबर (भाषा) बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक डॉक्टर का नकाब हटाए जाने के बाद हुए विवाद को देखकर उन्हें ‘‘निराशा’’ हुई है।

खान बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा करने वाली वीडियो क्लिप का जिक्र कर रहे थे। यह घटना सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई थी जब आयुष डॉक्टर अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए थे।

महिला जब अपना पत्र लेने के लिए आगे आई, तो कुमार ने उसका नकाब देखा और कहा, ‘‘यह क्या है’’। उन्होंने यह कहते हुए महिला का नकाब हटा दिया।

खान ने पूछा, ‘‘इस मामले में ‘विवाद’ शब्द सुनकर मुझे बहुत दुख होता है। क्या पिता और बेटी के बीच कोई विवाद हो सकता है?’’

राज्यपाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘आप लोगों ने इसका क्या मतलब निकाल लिया? यह आदमी छात्राओं को अपनी बेटियों की तरह मानता है।’’

इस बीच, सरकारी तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य महफूजुर रहमान ने कहा, ‘‘नुसरत के परिवार ने कहा है कि वे मीडिया कवरेज से बचना चाहते हैं, और महिला डॉक्टर इस बारे में पुनर्विचार करेगी कि उसे नौकरी स्वीकार करनी है या नहीं।’’

हालांकि, शनिवार नियुक्ति पर आने की आखिरी तारीख है, लेकिन प्राचार्य ने कहा कि सरकार और विभाग इस ‘‘विशेष मामले’’ में तारीख बढ़ाने पर विचार करेंगे।

प्राचार्य ने कहा, ‘‘आखिरकार यह नुसरत पर निर्भर करता है। वह इस पद के बजाय उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकती है, जिससे भविष्य में उसके अवसर बेहतर होंगे।’’

उन्होंने कहा कि नुसरत के परिवार के अनुसार, अगर वह नौकरी स्वीकार करती हैं, तो वह अपनी निजता को बरकरार रखते हुए ऐसा करेंगी।

प्राचार्य ने कहा, ‘‘नुसरत परवीन के पति ने कहा कि परिवार मीडिया द्वारा उत्पन्न किए गए इस विवाद से निराश है।’’

रहमान ने कहा, ‘‘उन्होंने कोलकाता यात्रा की खबरों को भी झूठा बताया है,’’ और साथ ही यह भी कहा कि ‘‘परिवार के सदस्यों में नीतीश कुमार या सरकार के प्रति कोई नाराजगी नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया कि नुसरत आखिरी बार 17 या 18 दिसंबर को कॉलेज आई थीं और उन्होंने किसी भी तरह का गुस्सा या नाराजगी व्यक्त नहीं की।

प्राचार्य ने दावा किया कि उन्होंने शुक्रवार शाम नुसरत के परिवार से टेलीफोन पर बात की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (परिवार) बताया कि मीडिया में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं और वे किसी भी तरह की कवरेज से बचना चाहते हैं।’’

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन