Kerala News: ट्रेन में टॉयलेट जा रही थी युवती, पीछे से पहुंचा सिरफिरा शख्स, सभी के सामने कर दिया ऐसा कांड
Thiruvananthapuram News: पीड़िता की पहचान श्रीकुट्टी उर्फ सोना (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी दोस्त अर्चना के साथ नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी।
Image Source: Wikipedia
- श्रीकुट्टी को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दिया
- अर्चना की चीख सुनकर अन्य यात्री पहुंचे
- सिर व पेट में गंभीर चोटें आई
तिरुवनंतपुरम: Thiruvananthapuram News, केरल से आ रही एक हैरार कर देने वाली घटना से सभी को यह सोचने पर विवश कर दिया है कि क्या अब ट्रेनों में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दरअसल यहां एक चलती ट्रेन में एक सिरफिरे अधेड़ उम्र के सख्श ने 19 वर्षीय युवती को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया। पीड़िता की पहचान श्रीकुट्टी उर्फ सोना (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी दोस्त अर्चना के साथ नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। यह घटना रविवार रात करीब 8:40 बजे वारकला और कडक्कवूर रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है।
श्रीकुट्टी को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दिया
बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियां ट्रेन के पिछले जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। जैसे ही ट्रेन ने वारकला स्टेशन को पार किया, तो श्रीकुट्टी टॉयलेट जाने के लिए दरवाजे की ओर जा रही थी। उसी समय अचानक कोच में बैठा एक व्यक्ति उसकी ओर झपट पड़ा और श्रीकुट्टी को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया। इसके बाद यह युवक यहीं नहीं रुका। उसने श्रीकुट्टी की दोस्त अर्चना को भी धक्का देने की कोशिश की, लेकिन अर्चना ने समय रहते खुद को संभाल लिया और जोर से चिल्ला उठी।
अर्चना की चीख सुनकर अन्य यात्री पहुंचे
Thiruvananthapuram News: अर्चना की चीख सुनकर अन्य यात्री पहुंचे और उन्होंने इमरजेंसी चेन खींचकर गाड़ी रोकी, यात्रियों ने आरोपी को वहीं काबू में कर लिया। ट्रेन के रुकते ही आरोपी को तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्टेशन पर आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया। बाद में उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान 48 वर्षीय सुरेश कुमार, निवासी पंचमूडू, तिरुवनंतपुरम के रूप में हुई है। जो शराब के नशे में धुत था।
सिर व पेट में गंभीर चोटें आई
इसके बाद, घायल श्रीकुट्टी को बचाने के लिए रेलवे ने कॉलम MEMU ट्रेन (66305) को रोका और उसे वारकला स्टेशन लाया गया। वहां से उसे एम्बुलेंस से मिशन हॉस्पिटल, वारकला और फिर त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। फिलहाल गंभीर हालत में भर्ती है। उसके सिर व पेट में गंभीर चोटें आई हैं।
रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Section 307 IPC) और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह वारदात एक बार फिर से ट्रेन यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है।

Facebook



