सत्ता में आने पर चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा : बादल
सत्ता में आने पर चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा : बादल
बलुआना (पंजाब), तीन जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि अगर चुनावों के बाद शिअद सत्ता में आती है तो ‘‘फर्जी विज्ञापन’’ लगाकर मुख्यमंत्री के तौर पर ‘‘जन निधि का दुरुपयोग’’ करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनावों में शिअद-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के उम्मीदवार हरदेव सिंह मेघ के लिए प्रचार करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता की निधि का दुरुपयोग करना अपराध है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘चन्नी ने यह दावा करके अनुबंधित कर्मचारियों के साथ भी धोखा किया है कि राज्य के राज्यपाल उन्हें नियमित करने की सिफारिश वाली फाइल को दबाकर बैठे हैं जबकि सच्चाई यह है कि संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में है।’’
भाषा गोला देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



