सिखों को नेताविहीन बनाने की गहरी साजिश रची जा रही: सुखबीर बादल

सिखों को नेताविहीन बनाने की गहरी साजिश रची जा रही: सुखबीर बादल

सिखों को नेताविहीन बनाने की गहरी साजिश रची जा रही: सुखबीर बादल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 16, 2021 1:01 am IST

अमृतसर, 15 नवंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को सिख समुदाय को नेताविहीन बनाने की कथित गहरी साजिश के खिलाफ आगाह किया और उन्हें ‘पहचानने और हराने’ का आह्वान किया।

स्वर्ण मंदिर परिसर में मंजी साहिब दीवान हॉल से एक सभा को संबोधित करते हुए अकाली नेता ने ‘पंजाब के बाहर सत्ता के गैर सिख केंद्रों पर समुदाय को पूरी तरह से निर्भर बनाने की साजिश के खिलाफ’ आगाह किया।

उन्होंने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पंजाब में एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस जहां 10 जनपथ से संचालित है, वहीं आप केजरीवाल के सामने नतमस्तक है। अकाल तख्त साहिब में जन्मी शिअद एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसे पंजाबियों की पार्टी होने में गर्व है।’’

बादल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने पहले ‘टैंक और गोले से हमारी भावना को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें जल्द ही महसूस हुआ कि इससे ऐसा नहीं किया जा सकता है इसलिए वह हमें बांटने के लिए षडयंत्र करने लगे।’

भाषा स्नेहा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में