पंजाब के बटाला में शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु मिली |

पंजाब के बटाला में शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु मिली

पंजाब के बटाला में शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु मिली

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 01:53 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 1:53 pm IST

चंडीगढ़, 17 मई (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला कस्बे में शनिवार को एक शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु बरामद हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दल को बुलाया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक वस्तु के बारे में सूचना मिली जो बम जैसी दिखती है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। बम निरोधक दल को भी बुलाया गया है।’

अधिकारी ने बताया कि वस्तु का आकार ग्रेनेड जैसा लग रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे।

भाषा योगेश खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)