Jammu-Kashmir Forest Fire: जम्मू कश्मीर के रामनगर वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल
Jammu-Kashmir Forest Fire: जम्मू कश्मीर के रामनगर वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है।
Jammu-Kashmir Forest Fire
जम्मू-कश्मीर : Jammu-Kashmir Forest Fire: जम्मू कश्मीर के रामनगर वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रामनगर वन क्षेत्र साथ-साथ कठुआ और राजौरी के जंगल में भी आग लगी है। यह आग बशोली बेल्ट के धारा डोगानो से आग लगना शुरू हुई थी, जोकि धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्र में फैल गई।
वहीं दूसरी तरफ राजौरी के सावनी सस्सालकोटे इलाके में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वन विभाग और वन सुरक्षा बल ने बड़े पैमाने पर अग्निशमन अभियान शुरू किया हुआ है, जो अभी भी जारी है क्योंकि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। गौरतलब है कि राजौरी के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिनों से जंगल में आग लग रही है। हालांकि, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
#WATCH | Ramnagar, Jammu and Kashmir: A massive fire broke out in the Ramnagar forest division. More details awaited. (02.06) pic.twitter.com/7rFd2tmClK
— ANI (@ANI) June 2, 2024
यह भी पढ़ें : Meerut Car Accident : चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर हुई चार लोगों की मौत
इस वजह से लग रही आग
Jammu-Kashmir Forest Fire: इस बार गर्मी अधिक होने के कारण हर रोज जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। जंगलों के आसपास रहने वाले लोग अधिक घास के लालच में गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगा देते है जिसे अच्छी घास उगती है। इस आग की चपेट में आने से वन संपदा के साथ साथ वन्य जीवों का भी नुकसान हो रहा है, लेकिन आग से जंगलों को बचाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
देवस्थान के आसपास पहाड़ी में लगी आग
Jammu-Kashmir Forest Fire: इसके अलावा देवस्थान के आसपास की पहाड़ी पर एक बार फिर से भीषण आग लगी हुई है। पूरी पहाड़ी आग की लपटों में धू-धू कर जल रही है। विभाग की तरफ से सोमवार को पूरी तरह से आग को बुझा दिया गया था। वन कर्मी जैसे ही आग बुझाकर पहाड़ी से नीचे उतरे, देर रात एक बार फिर से पहाड़ी पर आग की लपटें देखने को मिलीं।

Facebook



