निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत

निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत

निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत
Modified Date: April 17, 2024 / 01:21 pm IST
Published Date: April 17, 2024 1:21 pm IST

नोएडा (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) नोएडा में नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र के सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिर जाने पर मौत हो गई । पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात काम करते समय यह मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया एवं वहां उसकी मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान राजस्थान के गंगापुर के धनराज मीणा (40) के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

एक अन्य घटना में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र के सुदेश कुमार (38) की ट्रेन से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से की मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और वह मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में