टिहरी में तीन बच्चों को अपना निवाला बनाने वाले नरभक्षी तेंदुए को वन विभाग ने मारा

टिहरी में तीन बच्चों को अपना निवाला बनाने वाले नरभक्षी तेंदुए को वन विभाग ने मारा

टिहरी में तीन बच्चों को अपना निवाला बनाने वाले नरभक्षी तेंदुए को वन विभाग ने मारा
Modified Date: November 27, 2024 / 03:37 pm IST
Published Date: November 27, 2024 3:37 pm IST

नयी टिहरी, 27 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में भिलंगना वन रेंज में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने नरभक्षी तेंदुए को वन विभाग की टीम ने मार दिया है। इससे वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और जनता सभी ने राहत की सांस ली है।

टिहरी के वन प्रभागीय अधिकारी पुनीत तोमर ने बुधवार को बताया कि तेंदुए को मंगलवार रात करीब 10 बजे भौड़ गांव के पास वन विभाग के शिकारियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया।

नरभक्षाी तेंदुए ने तीन माह के भीतर तीन बच्चों को हमला कर मार डाला था। तेंदुए ने 23 जुलाई को भौड़ गांव में 29 सितंबर को पुर्वाल गांव और 19 अक्टूबर को कोट-महर गांव में एक-एक बच्चे को अपना निवाला बनाया था जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।

 ⁠

वन विभाग ने तेंदुए को मारने की लिए चार विशेष टीमें तैनात की थीं।

तोमर ने बताया कि नरभक्षी तेंदुआ मादा थी। उन्होंने कहा कि यह तेंदुआ जख्मी था और ट्रैप कैमरा और सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था।

वन अधिकारी ने, हालांकि, ग्रामीणों को अभी भी एहतियात बरतने की अपील की है।

भाषा सं दीप्ति धीरज

धीरज


लेखक के बारे में