Delhi Election 2025 : ‘वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके..’ आने वाला है विकास का नया बसंत, PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए AAP को घेरा

Delhi Election 2025 : 'वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके..' आने वाला है विकास का नया बसंत, PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए AAP को घेरा |

Delhi Election 2025 : ‘वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके..’ आने वाला है विकास का नया बसंत, PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए AAP को घेरा

PM Modi MP Visit | Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: February 2, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: February 2, 2025 2:01 pm IST

नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव के बीच भाजपा और आम आदमी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। तो वहीं दोनों की पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहीं हैं। आम आदमी पार्टी सत्ता पर बनी रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी सत्ता हासिल करने के लिए आप को घेर रही है। बीजेपी ने कई बड़ नेता इस समय दिल्ली की जनता को लुभाने में लगे हैं। पीएम मोदी से लेकर योगी तक दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे है। आज फिर पीएम मोदी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली के आरके पुरम पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया।

read more : Delhi Election 2025 : ‘स्याही लगवा ली तो ये आपको गिरफ्तार कर लेंगे..’ अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स को दी ये नसीहत, भाजपा ने किया पलटवार 

पीएम मोदी ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

दिल्ली के आर.के.पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है। आप सभी को बसंत पंचमी का बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्लीवासियों पर, देशवासियों पर बना रहे। हमारा आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं। उसमें से बहुत से मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं। मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं…”

 ⁠

 

दिल्ली में विकास का नया बसंत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार।” पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम देख रहे हैं कि वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं’…’आप-दा’ के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग ‘आप-दा’ से नाराज हैं, वे (लोग) इस पार्टी से नफरत करते हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। दिल्ली के हर परिवार से मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years