Jodhpur News: स्पा सेंटर में छापेमारी से मचा हड़कंप, दो विदेशी समेत चार युवतियां और दो युवक हिरासत में…देखें वीडियो

Jodhpur News: पुलिस ने दो विदेशी युवतियों सहित चार युवतियों को लिया हिरासत में लिया है। मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। लंबे समय से यहां अवैध व्यापार चलने की पुलिस को सूचना मिल रही थी

Jodhpur News: स्पा सेंटर में छापेमारी से मचा हड़कंप, दो विदेशी समेत चार युवतियां और दो युवक हिरासत में…देखें वीडियो
Modified Date: October 14, 2025 / 10:57 pm IST
Published Date: October 14, 2025 10:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्पा सेंटर अवैध व्यापार चलने की पुलिस को सूचना
  • दो विदेशी युवतियों सहित चार युवतियों को लिया हिरासत में लिया
  • मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया

जोधपुर : Jodhpur News, जोधपुर के पावटा सी रोड इलाके में स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई है। पुलिस ने दो विदेशी युवतियों सहित चार युवतियों को लिया हिरासत में लिया है। मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। लंबे समय से यहां अवैध व्यापार चलने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। यहां महामंदिर थाना क्षेत्र का मामला है।

read more: वैष्णव का वैश्विक ‘इंटरनेट डेटा ट्रांसफर’ के लिए अंडमान को बड़ा केंद्र बनाने का प्रस्ताव

दो सप्ताह पहले भी की गई कार्रवाई

Jodhpur News, इसके दो सप्ताह पहले भी जोधपुर में पुलिस ने गलत एक्टिविटी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दो स्पा और मसाज सेंटर छापा मारकर वहां से आठ महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इन आठ महिलाओं में से तीन विदेशी थी। इनमें एक केन्या और दो थाईलैंड की बताई जा रही थी। विदेशी तीन महिलाओं में एक एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाई गई। इसकी जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है स्पा सेंटर पर कई बड़े बड़े लोग और सरकारी अधिकारी आते थे, यह कार्रवाई शहर के एशियन सागा और स्काई स्टेप स्पा सेंटर पर की गई थी।

 ⁠

read more:  सीतारमण ने युवा नवप्रवर्तकों से लाभप्रदता पर नहीं, रचनात्मकता पर जोर देने को कहा

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन में यह दोनों कार्रवाई शहर के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को की गई। पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ महिला और सात पुरुष हैं। विदेशी महिला के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब और अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस महिला के संपर्क में कितने लोग आए थे। इससे शहर में कितने लोगों में एचआईवी का संक्रमण फैल चुका है। इसके साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि क्या यहां जोधपुर के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी आते थे?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com