गौरी यादव पर साढ़े पांच लाख रु का इनाम घोषित, दो प्रदेशों में मचा रखा है आतंक, ददुआ, ठोकिया जैसे डकैतों की श्रेणी में किया गया शामिल | A reward of five and a half lakh rupees announced on Gauri Yadav Terror has created in two states Included in the category of dacoits like Dadua, Thokia

गौरी यादव पर साढ़े पांच लाख रु का इनाम घोषित, दो प्रदेशों में मचा रखा है आतंक, ददुआ, ठोकिया जैसे डकैतों की श्रेणी में किया गया शामिल

गौरी यादव पर साढ़े पांच लाख रु का इनाम घोषित, दो प्रदेशों में मचा रखा है आतंक, ददुआ, ठोकिया जैसे डकैतों की श्रेणी में किया गया शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 2, 2021/12:30 pm IST

चित्रकूट । चित्रकूट जिले के फरार डकैत गौरी यादव के सिर पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन ने संयुक्त रूप से साढ़े पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने शुक्रवार को बताया कि फरार डकैत गौरी यादव पर पहले एक लाख रु का इनाम घोषित था, लेकिन उत्तर प्रदेश शासन ने उसे बढ़ाकर पांच लाख रु कर दिया है। उस पर मध्यप्रदेश शासन से भी पचास हजार रु का इनाम घोषित है।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक हो…

डकैत गौरी यादव मृतक डकैतों ददुआ, ठोकिया, रागिया, बलखड़िया और बबुली कोल जैसे इनाम वाले डकैतों की श्रेणी में पहुंच गया है। डकैत ददुआ, ठोकिया, बलखड़िया और बबुली कोल जैसे इनामी डकैत पिछले कुछ वर्षों में पुलिस की गोली से मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मंच पर गिरने को लेकर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, ‘हो सकता है मुझे अहंकार आया हो..इसलिए यह घटना हुई’

एसपी ने बताया कि यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हत्या, अपहरण, फिरौती तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 मामले दर्ज हैं। वह जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला है। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हैं।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब 14.2 किग्रा सिलेंडर के लिए