Kota School Bus Accident : अनियंत्रित होकर पलटी बच्चों से भरी स्कूली बस, एक की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
Kota School Bus Accident : राजस्थान के कोटा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कूल के बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
Kota School Bus Accident
कोटा : Kota School Bus Accident : राजस्थान के कोटा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कूल के बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के दौरान बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए है। जिनमें से 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चो को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर में स्थित सत्यम स्कूल की बस जब छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर निकली तो बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे। इसी दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड के पास करणी नगर चौक पर अचानक से बस पलटी हो गई और 5 से 6 फीट नीचे जाकर गिरी।
राहगीरों ने की मदद
Kota School Bus Accident : इस घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने बस के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है की बस का एक्सीडेंट स्टेयरिंग के फेल होने की वजह से हुआ है। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @sarviind नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
कोटा में स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल रोड से दस फीट नीचे गिरी, एक की मौत. बस में थे करीब 50 बच्चें. सभी को आई मामूली चोटें. दो की हालत गंभीर. शीशे तोड़कर बाहर निकले राहगीरों ने बच्चें. नांता थाना पुलिस पहुंची मौके पर घटनास्थल पर राहगीरों की लगी भीड़.#Kota #Rajasthan #accident pic.twitter.com/uOnmjepQUP
— Arvind Sharma (@sarviind) October 21, 2024

Facebook



