जम्मू कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया

जम्मू कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया

जम्मू कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया
Modified Date: July 29, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: July 29, 2025 6:51 pm IST

जम्मू, 29 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को एक तलाशी अभियान शुरू किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात राजबाग इलाके में एक महिला द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) का एक संयुक्त दल तलाशी अभियान में जुटा है और इलाके एवं राजमार्ग पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि वे उझ नदी के आसपास के इलाके में तलाशी ले रहे हैं, जो सीमापार से घुसपैठ का एक संभावित रास्ता है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया गया है।

भाषा

अमित प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में