कोलकाता में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार लग्जरी कार गार्डरेल से टकरा गई

कोलकाता में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार लग्जरी कार गार्डरेल से टकरा गई

कोलकाता में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार लग्जरी कार गार्डरेल से टकरा गई
Modified Date: January 24, 2026 / 03:25 pm IST
Published Date: January 24, 2026 3:25 pm IST

कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) कोलकाता के रेड रोड इलाके में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान एक तेज रफ्तार लग्जरी कार गार्डरेल से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार तेज गति से रेड रोड की ओर आ रही थी और जब अधिकारियों ने उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने कार भागने की कोशिश की और वह गार्ड रेल से टकरा गई।

हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे वर्ष 2016 में हुई उस दुर्घटना की यादें ताजा हो गईं, जिसमें गणतंत्र दिवस के रिहर्सल के दौरान उसी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गई थी और वायु सेना के कॉर्पोरल अभिमन्यु गौड़ की मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।

मैदान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम चालक से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वह प्रतिबंधित क्षेत्र में क्यों घुसा और रुकने का इशारा किए जाने पर भागने की कोशिश क्यों की।’

उन्होंने कहा, ‘जब्त की गई कार का वैध बीमा और प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र नहीं था।’

भाषा

राखी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******