Vande Bharat Train News: रील की सनक में लोगों की जान से खिलवाड़! पटरी पर ये खतरनाक चीज डालकर युवकों ने रोक दी ट्रेन, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- जेल भेजो
रील की सनक में लोगों की जान से खिलवाड़! पटरी पर ये खतरनाक चीज डालकर युवकों ने रोक दी ट्रेन, Youth Stopped Vande Bharat train
Vande Bharat Train News:
Vande Bharat Train News आज के डिजिटल दौर में रील बनाना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सनक बन चुका है। हाथ में मोबाइल आते ही कैमरा ऑन, बैकग्राउंड म्यूज़िक सेट और बस—रील तैयार। लाइक, शेयर और फॉलोअर्स की होड़ में लोग यह भूलते जा रहे हैं कि हर पल कैमरे के लिए नहीं होता। रील बनाने के लिए आज के युवा कुछ ऐसे कर जा रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखे रहे कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ इसलिए रुकवा दिया। क्योंकि उन्हें अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना था। ताकि वो इसे इंटरनेट पर उसे पोस्ट करके, वायरल हो सकें। वीडियो में वायरल वीडियो में कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर बड़े लकड़ी के लट्ठे रखते दिखते हैं। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को आपात स्थिति में रोकना पड़ता है। ट्रेन एक सुनसान इलाके में खड़ी नजर आती है। वीडियो शूट करते वक्त युवक हंसते हुए दावा करते हैं कि उन्होंने हाई-स्पीड ट्रेन को रोक दिया। यह वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। यूजर्स ने रेलवे अधिकारियों, RPF और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। Vande Bharat Train News
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों को गुस्सा (Train Viral Video)
Vande Bharat Train News यह कोई शरारत नहीं थी ना ही यह कोई मजाक नहीं था। यह सीधे-सीधे रेल सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था। हाई-स्पीड ट्रेन, सैकड़ों यात्री और जरा-सी चूक और बड़ा हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत को ‘आतंकवादी कृत्य’ तक करार दे दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह सिर्फ रील नहीं, साजिश है। यात्रियों की जान को खतरे में डालना किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाना चाहिए। कुछ ने NSA लगाने की मांग की, तो कई ने सीधे कहा ‘ठूसो जेल में।’
इन्हें भी पढ़ें :-
- Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
- CG Dhan Kharidi 2026 Last Date: नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बोले- फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं, 4 दिन बाद अन्नदाता नहीं बेच पाएंगे धान
- Meat Sale Banned: जिलेभर में मटन-चिकन और दुसरे मांस के बिक्री पर तत्काल रोक.. ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पुलिस की पैनी निगाह
- Tantya Mama Statue Scam: 9.90 लाख का टेंडर और 50 हजार की मूर्ति, टंट्या मामा की प्रतिमा में धांधली, नप गए दो बड़े अधिकारी
- Smriti palash wedding postponed reason: स्मृति-पलाश की शादी टूटने की असली वजह.. रस्मों के बीच बिस्तर में लड़की के साथ हवस की भूख मिटा रहा था मंगेतर.. करीबी ने ही खोल दी पोल
- Anupama written update 24th January 2026: प्रेरणा की जली-कटी सुन ज्वालामुखी की तरह फटेगी रजनी! राही और माही करेंगी अनुपमा को ब्लैकमेल..


Facebook


