Vande Bharat Train News: रील की सनक में लोगों की जान से खिलवाड़! पटरी पर ये खतरनाक चीज डालकर युवकों ने रोक दी ट्रेन, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- जेल भेजो

रील की सनक में लोगों की जान से खिलवाड़! पटरी पर ये खतरनाक चीज डालकर युवकों ने रोक दी ट्रेन, Youth Stopped Vande Bharat train

Vande Bharat Train News: रील की सनक में लोगों की जान से खिलवाड़! पटरी पर ये खतरनाक चीज डालकर युवकों ने रोक दी ट्रेन, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- जेल भेजो

Vande Bharat Train News:

Modified Date: January 24, 2026 / 09:58 pm IST
Published Date: January 24, 2026 9:58 pm IST

Vande Bharat Train News आज के डिजिटल दौर में रील बनाना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सनक बन चुका है। हाथ में मोबाइल आते ही कैमरा ऑन, बैकग्राउंड म्यूज़िक सेट और बस—रील तैयार। लाइक, शेयर और फॉलोअर्स की होड़ में लोग यह भूलते जा रहे हैं कि हर पल कैमरे के लिए नहीं होता। रील बनाने के लिए आज के युवा कुछ ऐसे कर जा रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखे रहे कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ इसलिए रुकवा दिया। क्योंकि उन्हें अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना था। ताकि वो इसे इंटरनेट पर उसे पोस्ट करके, वायरल हो सकें। वीडियो में वायरल वीडियो में कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर बड़े लकड़ी के लट्ठे रखते दिखते हैं। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को आपात स्थिति में रोकना पड़ता है। ट्रेन एक सुनसान इलाके में खड़ी नजर आती है। वीडियो शूट करते वक्त युवक हंसते हुए दावा करते हैं कि उन्होंने हाई-स्पीड ट्रेन को रोक दिया। यह वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। यूजर्स ने रेलवे अधिकारियों, RPF और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। Vande Bharat Train News

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों को गुस्सा (Train Viral Video)

Vande Bharat Train News यह कोई शरारत नहीं थी ना ही यह कोई मजाक नहीं था। यह सीधे-सीधे रेल सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था। हाई-स्पीड ट्रेन, सैकड़ों यात्री और जरा-सी चूक और बड़ा हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत को ‘आतंकवादी कृत्य’ तक करार दे दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह सिर्फ रील नहीं, साजिश है। यात्रियों की जान को खतरे में डालना किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाना चाहिए। कुछ ने NSA लगाने की मांग की, तो कई ने सीधे कहा ‘ठूसो जेल में।’

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।

******** Bottom Sticky *******