Student Killed Teacher : छात्र ने कक्षा में शिक्षक को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Student Killed Teacher : एक कोचिंग सेंटर के पढ़ाने वाले शिक्षक को एक छात्र ने मौत के घाट उतार दिया। छात्र ने चाकुओं से वार कर के शिक्षक को
retired nurse murder case
असम : Student Killed Teacher : असम के शिवसागर जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कोचिंग सेंटर के पढ़ाने वाले शिक्षक को एक छात्र ने मौत के घाट उतार दिया। छात्र ने चाकुओं से वार कर के शिक्षक को मौत के घाट उतारा है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर शिवसागर कस्बे के स्थानीय थाने ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने दिन में किसी बात को लेकर 11वीं कक्षा के छात्र को डांटा था।
छात्र ने क्लास में ही दिया वारदात को अंजाम
Student Killed Teacher : अधिकारी ने बताया कि हम चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने पर कोचिंग सेंटर पहुंचे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला किया। कक्षा में बहुत खून फैला हुआ है। चाकू भी वहीं मिला था। उन्होंने बताया कि शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना दिन के अंतिम पीरियड में हुई, जब अन्य शिक्षक जा चुके थे। हमने छात्र को हिरासत में ले लिया है। हमें अब तक नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई। हम सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने की प्रक्रिया में हैं।

Facebook



