बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही ट्रेन कानपुर के नजदीक पटरी से उतरी

बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही ट्रेन कानपुर के नजदीक पटरी से उतरी

बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही ट्रेन कानपुर के नजदीक पटरी से उतरी
Modified Date: August 1, 2025 / 11:45 pm IST
Published Date: August 1, 2025 11:45 pm IST

नयी दिल्ली/कानपुर, एक अगस्त (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बे शुक्रवार दोपहर उत्तर प्रदेश के कानपुर और टूंडला के बीच पटरी से उतर गए। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है क्योंकि मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम थी।

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, ‘‘इंजन से छठे और सातवें नंबर के दो सामान्य डिब्बे शाम चार बजकर 20 मिनट पर भाऊपुर यार्ड की लूप लाइन में पटरी से उतर गए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।’’

अधिकारियों के अनुसार, कि ट्रेन के गार्ड ने टूंडला नियंत्रण कक्ष को सूचित किया, जिसने कानपुर के क्षेत्र नियंत्रक और अन्य को सूचित किया। इसके बाद एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन और क्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने या मरने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

ट्रेन को पटरी से उतरते देखने वाले यात्रियों ने अधिकारियों को बताया कि डिब्बे अचानक झुक गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई यात्रियों को उनके साथी यात्रियों ने प्रभावित डिब्बों से बाहर निकलने में मदद की। व्यस्त दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर हुई इस घटना के कारण ट्रेन सेवाओं में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ।

नयी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, आनंद विहार-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस सहित कम से कम छह ट्रेन का मार्ग ‘अप लाइन ट्रैक’ के अवरुद्ध होने के कारण परिवर्तित कर दिया गया है।

मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया और कानपुर से रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव एवं मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन, तकनीकी दल और एक मेडिकल वैन तुरंत घटनास्थल पर भेज दी गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक भी घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ताकि कार्रवाई की निगरानी की जा सके और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक साफ होने और गहन सुरक्षा निरीक्षण के बाद सामान्य रेल यातायात बहाल होने की उम्मीद है।

रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में