माघ मेले में एक महिला न्यायाधीश की ढाई तोले की सोने की चेन चोरी

माघ मेले में एक महिला न्यायाधीश की ढाई तोले की सोने की चेन चोरी

माघ मेले में एक महिला न्यायाधीश की ढाई तोले की सोने की चेन चोरी
Modified Date: January 22, 2026 / 06:35 pm IST
Published Date: January 22, 2026 6:35 pm IST

प्रयागराज (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) माघ मेले में 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए जाते समय दो-तीन महिलाओं ने एक महिला न्यायाधीश की लॉकेट समेत ढाई तोले की सोने की चेन पर कथित तौर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की वरिष्ठ न्यायाधीश (व्यवहार) दीक्षा तनेजा ने दारागंज थाने में तहरीर दी कि वह मौनी अमावस्या पर माघ मेले में कल्पवास कर रहे अपने सास ससुर के पास आई थीं तथा स्नान के लिए जाते समय दो-तीन महिलाएं भीड़ में उन्हें धक्का दे रही थीं।

शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि शक होने पर जब उन्होंने अपने गले की ओर देखा तो उन्होंने चेन और उसमें लगा लॉकेट गायब पाया तथा गले पर हल्के कटे का निशान भी महसूस हुआ।

उन्होंने तहरीर में बताया कि शादी में ससुराल से मिली सोने की इस चेन का वजन दो तोला (20 ग्राम) और लॉकेट का वजन (पांच ग्राम) था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दारागंज पुलिस ने बुधवार को दो-तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भाषा राजेंद्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******