Viral Video : कार में लैपटॉप गोद में रखकर महिला कर रही थी कुछ ऐसा, कट गया चालान! देखें वायरल वीडियो…

Viral Video : कार में लैपटॉप गोद में रखकर महिला कर रही थी कुछ ऐसा, कट गया चालान! देखें वायरल वीडियो...Woman Driving a Car was Fined

Viral Video : कार में लैपटॉप गोद में रखकर महिला कर रही थी कुछ ऐसा, कट गया चालान! देखें वायरल वीडियो…

Woman Driving a Car was Fined | Source : Viral Video

Modified Date: February 13, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: February 13, 2025 9:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही थी।
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सुर्खियों में आ गया।
  • पुलिस ने संज्ञान लिया और महिला को ढूंढकर उसके खिलाफ कार्रवाई की।

बेंगलुरु। Woman Driving a Car was Fined : सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिसे देखने के बाद लोगों का विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई कोई ऐसा कर सकता है। सोशल मीडिया पर फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद शॉकिंग है। एक महिला पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है क्योंकि वो ड्राइविंग के वक्त ऑफिस का काम कर रही थी। इस खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस ने संज्ञान लिया और महिला को ढूंढकर उसके खिलाफ कार्रवाई की।

read more : Ajay Vishnoi on Mohan Sarkar : पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने फिर फोड़ा लेटर बम.. अपनी ही सरकार को लिया आड़े हाथ, भ्रष्टाचार होने का लगाया आरोप 

जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके की है। एक महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही थी। किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी की नंबर प्लेट की पहचान की और महिला को ट्रेस कर लिया।

 ⁠

 

बुधवार सुबह पुलिस ने महिला पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में ₹1,000 का चालान कर दिया। इस घटना पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ डिवीजन) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, वर्क फ्रॉम होम, नॉट फ्रॉम कार। यानी घर से काम करें, कार से नहीं। पुलिस ने इस ट्वीट के साथ महिला की कार की तस्वीर और चालान की कॉपी भी शेयर की है।

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताई। ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय कोई भी गतिविधि जैसे फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल, न करें। वाहन चलाते समय लैपटॉप का उपयोग करना बेहद खतरनाक हो सकता है। पुलिस लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years