Barmer sextortion case: सहमति से ‘सेक्स’ के बाद बिगड़ी लड़की की नियत.. वकील से की इस बात की डिमांड.. कैमरे में रिकॉर्ड किया था वीडियो

Barmer sextortion case : पूछताछ में पता चला है कि वह लड़की बाकायदा एक फ्लैट लेकर रहती थी और उसने अपने फ्लैट को ब्लैकमेलिंग के अड्डे में बदल दिया था। वह इसी तरह शहर के कई लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपये कमा चुकी थी। फिलहाल जांच की जा रही है कि वह इस वारदात में अकेली है या इसके पीछे कोई गैंग काम कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 08:21 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 08:23 AM IST

Barmer sextortion case || Image- Risav Bajpayi twitter

HIGHLIGHTS
  • वीडियो बनाकर वकील को ब्लैकमेल
  • 40 लाख रुपये की डिमांड
  • आरोपी युवती पुलिस हिरासत में

Barmer sextortion case: बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की पर सहमति से सेक्स के बाद उसका वीडियो तैयार करने और फिर ब्लैकमेलिंग करते हुए लाखों रुपये की मांग करने का आरोप है। हालांकि मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

क्या है ब्लैकमेलिंग का ममला?

दरअसल, एक युवती ने पहले एक वकील को फोन कर होटल बुलाया और सहमति के साथ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन वकील जैसे ही उसके रूम से बाहर निकला, तो उसे व्हाट्सऐप पर उसका अश्लील वीडियो मिला। यह वीडियो उस युवती ने ही तैयार किया था। आरोप है कि युवती ने वकील से 40 लाख रुपये की डिमांड की।

भेजी गई दो दिनों की रिमांड पर

Barmer sextortion case: वकील ने फ़ौरन इसकी सूचना जिले के आला पुलिस अफसर को दी। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। कोर्ट से दो दिन का रिमांड लेकर आरोपी लड़की से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि वह लड़की बाकायदा एक फ्लैट लेकर रहती थी और उसने अपने फ्लैट को ब्लैकमेलिंग के अड्डे में बदल दिया था। वह इसी तरह शहर के कई लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपये कमा चुकी थी। फिलहाल जांच की जा रही है कि वह इस वारदात में अकेली है या इसके पीछे कोई गैंग काम कर रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:- 

Q1. बाड़मेर ब्लैकमेल केस में आरोपी पर क्या आरोप हैं?

आरोपी युवती पर सहमति से संबंध बनाकर वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का आरोप है

Q2. वकील से कितने रुपये की मांग की गई थी?

आरोपी युवती ने वकील को अश्लील वीडियो भेजकर 40 लाख रुपये की मांग की थी

Q3. पुलिस जांच में क्या नया सामने आया है?

पूछताछ में सामने आया कि युवती फ्लैट से कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी थी